पठानकोट,(राज चौधरी): नापाक हरकतों से चर्चित पाकिस्तान अपनी हरकतों में किसी प्रकार से सुधार नहीं कर पा रहा है। भारत के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में हर वक्त नई-नई प्रकार की साजिशें गढ़ता रहता है। इस बार की तस्वीरें सामने आई है, पंजाब के पठानकोट में स्थित बामियाल सेक्टर की। वहां पर शनिवार-रविवार की मध्यकालीन रात्रि को पाक की तरफ से दो बार ड्रोन भेजा गया। 20 राउंड गोली चलने की बात भी सामने आई। पुलिस-बीएसएफ की बीच क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन रविवार सुबह से लेकर अब तक जारी है। इलाके में दहशत का माहौल है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि भारत-पाक की बामियाल सेक्टर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल मुस्तैदी के साथ गश्त कर रहे थे। मध्यकालीन रात्रि को पाक से भारत की सीमा क्षेत्र में ड्रोन घुसा। थोड़ी देर रहने के उपरांत वापस चला गया। दूसरी बार फिर ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा। सीमा सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 20 राउंड गोलियां चलाई। क्षेत्र से ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। रात का अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया।जबकि, इसकी जानकारी बीएसएफ ने अपने मुख्य कार्यालय को दे दी।रविवार सुबह सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस का संयुक्त रूप से बामियाल क्षेत्र के आसपास एरिया में सर्च ऑपरेशन अब तक जारी है। फिलहाल, किसी प्रकार से कोई चीज हासिल का मामला सामने नहीं आया। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि पाकिस्तान हमेशा ही ड्रोन के माध्यम से हथियार, हेरोइन की खेप पहुंचाता है। इस प्रकार की आशंका को देखते हुए भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान हमेशा ही सरहद सतर्क रहते है

Previous articleਦਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਉਰਫ਼ ਭੋਲਾ ਇਕ ਪਿਸਟਲ ਅਤੇ ਸੱਤ ਜ਼ਿੰਦਾ ਰੌਂਦਾ ਸਮੇਤ ਕਾਬੂ
Next articleड्यूटी से नाराज बीएसएफ जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग