संत निरंकारी भवन में बाबा हरदेव सिंह की याद को समर्पित मनाया गया समर्पण दिवस
दसूहा,(राजदार टाइम्स): युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जिन्होंने 36 वर्षों तक निरंकारी मिशन की बागडोर संभाली और रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा आदि जैसी परियोजनाएं मानवता को समर्पित करके एक नई सोच प्रदान की। उनकी पावन याद को समर्पित संत निरंकारी सत्संग भवन भट्टी का पिंड में संयोजक महात्मा डॉ.सुरिंदर पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में समर्पण दिवस मनाया गया। विभिन्न वक्ताओं द्वारा विचारों, गीतों एवं कविताओं के माध्यम से बाबा की शिक्षाओं को साझा किया गया। मंच से प्रवचन करते हुए संयोजक महात्मा ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह मानव जाति के मसीहा थे। जिन्होंने अपनी कल्याणकारी यात्राओं में प्रेम, सहनशीलता, प्यार, सहयोग, अनेकता में एकता, वासुदेव कटुम्बकम् का संदेश संपूर्ण मानव जाति कोे देकर धरती को सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बाबा के अथक प्रयासों तथा मेहनत से मिशन को विश्व प्रसिद्धि के साथ-साथ कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी एक निरंकार प्रभु के बारे में जानकारी देकर लोगों को सत्य का संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी।

Previous articleशहीद परिवार को सम्मानित करते हुए रमन बहल, विधायक पाहड़ा, रविंद्र विक्की व अन्य
Next articleकैम्प दौरान मुख्य मेहमान का सम्मान करते अमीर चंद शर्मा व अन्य