दिल्ली,(राजदार टाइम्स): लोकसभा चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज चाववों की घोषणा कर दी है। इस बार देश में सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को, चौथे चरण का चुनाव 13 मई को, पांचवे चरण का चुनाव 20 मई को, छठे चरण का चुनाव 25 मई तथा सातवे चरण का चुनाव 1 जून को होगा। लोकसभा चुनावों की मटगणना 4 जून को होगी। पंजाब व हरियाणा में 1 जून को होंगे चुनाव, 4 जून को होगी वोटों की गिनती। लोकसभा चुनाव: पहला चरण 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर, दूसरा चरण 26 अप्रैल को 89 सीटों पर, तीसरा चरण 7 मई को 94 सीटों पर, चौथा चरण 13 मई को 96 सीटों पर, पांचवां चरण 20 मई को 49 सीटों पर, छठा चरण 25 मई को 57 सीटों पर और सातवां चरण 1 जून को 57 सीटों पर होगा। इस सबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह जानकारी दी। 

Previous articleयूनाइटेड अकाउंटेंट एसोसिएशन सोसाइटी रजि.फगवाड़ा द्वारा सेमिनार का किया गया आयोजन
Next articleनिकिता ठाकुर को सम्मानित करते हुएचौधरी कुमार सैनी, प्रिंसीपल शबनम, मानव सैनी, दिलबाग हुंदल, जसविंदर हुंदल व फैकल्टी सदस्य