मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): टीचर्ज वेलफेयर फॉर्म, पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति, गवर्नमेंट टीचर्ज यूनियन, पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन (पससफ) तथा पेंशनर्ज यूनियन की तरफ से अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को श्रृद्धाजंलियां भेंट की गई। करवाए गए एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमें शहीदों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चिंता का विषय है कि हमारा देश एक बार फिर से गुलामी की तरफ बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमें उपरोक्त शहीदों की सोच पर पहरा देने की सख्त ज़रूरत है। आज की नौजवान पीढ़ी शहीद-ए-आजम भगत सिंह तथा उनके साथियों की सोच को अपनाये तांकि एक सुदृढ़ समाज का सृजन किया जा सके। इस अवसर पर जसवंत सिंह, मनजीत सिंह, रजत महाजन, सतीश कुमार, स्वर्ण सिंह, नरेंद्र गोली, ऋषभदेव, राम लुभाया, परसराम, राकेश कुमार, बलविंदर टॉक, बृज मोहन, परमजीत सिंह, विपन कुमार, राजेंद्र सिंह, बलदेव कृष्ण, जगजीत सिंह, सतबीर सिंह, जसवीर सिंह, तरसेम लाल, केहर सिंह, गोपाल कृष्ण तथा नवराज सिंह आदि साथी भी उपस्थित थे।

Previous article121वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी कमलजीत में शहिदी दिवस पर शहिद भगत सिंह को दी श्रध्दांजलि
Next articleकैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एसओएफ परीक्षाओं में हासिल किए स्वर्ण पदक