शृष्टि जैन ने 99.4त्न अंक प्राप्त कर किया जिले में टॉप
स्कूल के 55 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक
प्राप्त किए 85 प्रतिशत से अधिक अंक 98 विद्यार्थियों ने
दसूहा,(राकेश राणा): सी.बी.एस.ई बोर्ड के तहत दसवीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा पुनज बनाए रखा। विद्यार्थियों ने गत वर्षों की भांति इस साल भी अपने कौशल का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन से उत्तम परिणाम देकर स्कूल और अध्यापकों को गौरवान्वित होने का सुअवसर दिया है। कक्षा दसवीं में विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र के सभी शिक्षा संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए, उत्तम परिणाम देकर स्कूल और अध्यापकों को हर्ष का अवसर दिया है। शृष्टि जैन ने 99.4 प्रतिशत, जसलीन कौर 98 प्रतिशत, सर्वप्रीत कौर 97.6 प्रतिशत, अशमीत कौर ने 97.4 प्रतिशत, स्पर्श चौधरी ने 96.2 प्रतिशत, आशिमा तथा सेजल ने 96 प्रतिशत, एकमवीर सिंह ने 95.6 प्रतिशत, पवनीत कौर ने 95.4 प्रतिशत, दिव्यांश ने 95.2 प्रतिशत, सिद्धांत शर्मा ने 95.2 प्रतिशत, रघुनंदन स्वराज ने 94.8 प्रतिशत, गुरलीन कौर ने 94.8 प्रतिशत, हरलीन कौर ने 94.6 प्रतिशत, नवराज सिंह सैनी ने 94.6 प्रतिशत, नविश अग्रवाल ने 94.6 प्रतिशत, रूहानी ने 94.4 प्रतिशत, सिद्दकवीर सिंह ने 94.2 प्रतिशत, जसलीन कौर भंगु ने 94.2 प्रतिशत, युवराज सलारिया ने 94.2 प्रतिशत, जसलीन कौर राय ने 94 प्रतिशत, गुरसंजम ने 93.8 प्रतिशत, इशांत डोड ने 93.4 प्रतिशत, श्वेता ने 93.2 प्रतिशत, भव्या राठौड़ ने 93 प्रतिशत, प्रितपाल सिंह ने 92.8 प्रतिशत, जपनीत कौर ने 92.6 प्रतिशत, गोरिश सौंधी ने 92.6 प्रतिशत, ईशानदीप कौर भेला ने 92.6 प्रतिशत, मान्या ने 92.6 प्रतिशत, जपजीत सिंह ने 92.4 प्रतिशत, आशिमा शर्मा ने 92.4 प्रतिशत, जसकरण सिंह, तनवीर सिंह बब्बर तथा वरनिका डोगरा ने 92.2 प्रतिशत, खुशकरमन सिंह ने 92 प्रतिशत, किरतपाल सिंह तथा संचित शर्मा ने 91.8 प्रतिशत, पलकदीप कौर ने 91.6 प्रतिशत, गुरदीप सिंह ने 91.2 प्रतिशत, जय पसरीचा, गुरनूर सिंह तथा पावनी पाठक ने 91 प्रतिशत, अवनी राणा, नवदीप सिंह चीमा, समिक महाजन तथा सर्वजोत सिंह ने 90.8 प्रतिशत, अमितेशवर सिंह, देवेश भारद्वाज़, आर्यन शर्मा ने 90.6 प्रतिशत, दिव्यांशी अतर तथा हरवीर सिंह ने 90.4 प्रतिशत, आदित्य राणा, शनाया तथा अरूनेश अवरोल ने 90 प्रतिशत, अर्शप्रीत कौर सैनी ने 89.8 प्रतिशत, कृति शर्मा, अंशुमन ढाढा तथा अंशप्रीत सिंह ने 89.6 प्रतिशत, कृतिश सिंह ने 89.4 प्रतिशत, दिव्यांशी बद्दन ने 89.2 प्रतिशत, मनकिरत सिंह ने 88.8 प्रतिशत, जशनप्रीत कौर ने 88.6 प्रतिशत, शायना नैय्यर ने 88.4 प्रतिशत, सूर्यांश शर्मा तथा सुखनूर कौर ने 88.2 प्रतिशत, कृपा ओहरी तथा वंशिका ने 87.8 प्रतिशत, कृतिका शर्मा, निष्ठा तथा आकृति ने 87.6 प्रतिशत, कशिश धिमन, बह्मलीन कौर चीमा तथा सुखवीर सिंह ने 87.4 प्रतिशत, कुमाक्षी ठाकुर तथा अर्शप्रीत कौर ने 87 प्रतिशत, साहिल तथा पंकज ने 86.8 प्रतिशत, अर्शदीप कौर ने 86.6 प्रतिशत, मौली ने 86.4 प्रतिशत, सुखमनजोत सिंह, सुखमनदीप सिंह, जैसमीन ठाकुर तथा वंशिका कौशल ने 86.2 प्रतिशत, आदित्य महाजन ने 86 प्रतिशत, परनीत सिंह, सैरा कौर सहोता, आदित्य ठाकुर, मुस्कान कौर तथा स्नेहा ने 85.8 प्रतिशत, सुहानी राणा ने 85.6 प्रतिशत, कार्तिकेय सचदेवा तथा विनायक डडवाल ने 85.4 प्रतिशत, संयम जंडयाल तथा करन सिंह ने 85.2 प्रतिशत, मनप्रीत कौर, आदित्य डडवाल तथा मनप्रीत संधू ने 85 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए। सी.बी.एस.ई की कक्षा दसवीं के परिणाम घोषित होते ही सभी ओर खुशी की लहर दौड़ गई तथा सभी हर्षित हो उठे। विद्यार्थियों और अध्यापकों की वर्ष भर की अथक मेहनत रंग लाई। अभिभावकों ने खुशी प्रकट करते और धन्यवाद देते हुए कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के सभी अध्यापकों और स्कूल के प्रिंसीपल ओ.पी गुप्ता को जाता है। जिनकी प्रेरणा स्वरूप उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। स्कूल के प्रिंसीपल ओ.पी गुप्ता ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों और अध्यापकों को शुभकामनाएँ देते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा का परिणाम पिछले परिणामों की तरह उत्कृष्ट रहा है। इस शुभ अवसर पर वासल ऐजूकेशन के प्रधान के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेजिड़ेंट श्रीमती र्ईना वासल, सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने भी बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साािहत किया तथा सभी ने खुशी प्रगट करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल अपने इस प्रगति के पथ की ओर हमेशा अग्रसर होता रहेगा। इसी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप ही स्कूल ने आज इस मुकाम को हासिल किया है और कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा समय-समय पर ऐसी उपलब्धियाँ प्राप्त करता रहेगा तांंिक स्कूल क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।