केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी व उप मुख्यमंत्री राजस्थान प्रेम चंद बैरवा रहेंगे उपस्थित
गेजा राम वाल्मीकि मंगलवार 12: 30 बजे भरेंगे अपनी लोकसभा उम्मीदवारी का पर्चा
फतेहगढ़ साहिब,(राजदार टाइम्स): पंजाब भाजपा के राज्य महासचिव जगमोहन सिंह राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्का फतेहगढ़ साहिब से गेजा राम वाल्मीकि के समर्थन में बीजेपी के द्वारा राणा हेरिटेज नज़दीक चुंगी नंबर 4 के पास मंगलवार को सुबह 9:30 बजे विशाल रैली की जाएगी। जिसमे केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी व उप मुख्यमंत्री राजस्थान प्रेम चंद बैरवा, लोकसभा हल्का इंचार्ज परदीप गर्ग रैली को संबोधित करेंगे व समूची लीडरशिप भी उपस्थित रहेगी। इस मौके पर जिला प्रधान दीदार सिंह भट्टी, भूपिंदर सिंह चीमा, बीजेपी राज्य प्रैस सचिव हरदेव सिंह ऊभा, लोकसभा हल्का इंचार्ज परदीप गर्ग भी उपस्थित थे।
रैली के बाद गेजा राम वाल्मीकि के समर्थन में निकाला जाएगाएक बड़ा रोड शो…
मंगलवार को निकाले जा रहे रोड शो के बाद 12:30 बजे बीजेपी उम्मीदवार गेजा राम वाल्मीकि पहुंचे हुए मुख्य मेहमानों के साथ अपनी लोकसभा उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करेगे।