केएमएस कॉलेज ने सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा को किए लेक्चर स्टैंड भेंट : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा, (राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि के.एम.एस कॉलेज का उद्देश्य कर्म मेहनत सेवा है। इसी उद्देश्य पर चलते हुए के.एम.एस कॉलेज की मैनेजमेंट चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी द्वारा कॉलेज के कल्याण और समाज के कल्याण हेतु अनेक कार्य किए हैं। इसी उद्देश्य पर चलते हुए लोक कल्याण में अपना योगदान देने के लिए उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा में विद्यार्थियों के लिए लेक्चर स्टैंड भेंट किए। उन्होंने बताया कि यह लेक्चर स्टैंड खास प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के उपयोग के लिए बनाए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को बोलने का मौका मिला सके और वह अपनी प्रतिभा को निखार कर पेश कर सके। ऐसी पहल से विद्यार्थियों को भविष्य में ग्लोबल लीडर बनने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल अनिता पाल ने के.एम.एस कॉलेज की मैनेजमेंट को समृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर के.एम.एस कॉलेज के फैकल्टी मेंबर रीमा सिंह एवं कंकन मजूमदार और सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा के स्टाफ मेंबर पंकज रत्ती, सरिता रानी, कमलजीत कौर, रविंद्र सिंह, संगीता और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Previous articleस्पीकर कुलतार संधवां ने विधायक डा.रवजोत की माता सुरिंदर कौर के निधन पर किया दुख प्रकट
Next articleसरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगाला में सम्मानित किये गए शिक्षक व विद्यार्थी