सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगाला में सम्मानित किये गए शिक्षक व विद्यार्थी
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): मुकेरियां उपमंडल के भंगाला कस्बे में स्थित सरदार चरण सिंह मंझपुर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर जतिंदर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अच्छे प्रदर्शन वाले शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में प्रिंसिपल सोनिका ने विशेष रूप से शिरकत की।
जानकारी देते हुए लेक्चरर जतिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्कूल प्रांगण में तीज का त्योहार मनाया गया, जिसमें स्कूली छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक श्रेणियों में बहुत उमदा प्रदर्शन किया, इसके अलावा स्वच्छता पखवाड़े के मद्देनजर विभिन्न छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ विद्यालय परिसर की साफ-सफाई भी की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों गुरप्रीत कौर, वंशिका, गुरजोबन, दीक्षा, सिमरन, अरुण, शाइना, मनजिंदर, जैस्मीन आदि के अलावा अध्यापिका मनिंदरजीत कौर, राजविंदर कौर, रजनी चौधरी, हरप्रीत कौर, बलविंदर सिंह, पंकज कटोच को भी सम्मानित किया गया। इस समय प्रिंसिपल सोनिका ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उक्त गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं अध्यापकों से प्रेरणा लेकर अच्छे नागरिक बनने की अपील की।
इस समय लेक्चरर मनजीत सिंह, अजय कुमार, गुलशन राज, मुकेश कुमार, राज मल्ल, बलजीत कौर, सुखविंदर कौर, जसविंदर कौर, जीवन ज्योति, सरबजीत कौर, मनजीत कौर, सतविंदर कौर आदि मौजूद थे।