केएमएस कॉलेज में करवाया गया इंटर डिपार्टमेंट कल्चरल प्रोग्राम: प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर

दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में इंटर डिपार्टमेंट कल्चरल प्रोग्राम प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर और डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी की अध्यक्षता में करवाया गया और चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस समारोह में कॉलेज के सभी विभागों की टीमों ने भाग लिया।इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों ने पंजाबी कल्चर को दर्शाते हुए पंजाबी लोकनाच गिद्धा और भांगड़ा पेश किया। गिद्धे की प्रतियोगिता में फैशन डिजाइनिंग विभाग की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, आई.टी विभाग की टीम ने दूसरा स्थान और कॉमर्स विभाग की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा भांगड़े की प्रतियोगिता में आई.टी विभाग की टीम ने पहला स्थान, मेडिकल लैब साइंस विभाग की टीम ने दूसरा स्थान और कॉमर्स विभाग की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, डॉयरेक्टर डॉ. मानव सैनी और एच ओ डी डॉ. राजेश कुमार ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, सोनम सलारिया, रजनीत कौर, किरनजीत कौर, संदीप कलेर, जसविंदर कौर, मनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, अनिता रानी, जगरूप कौर, जोती, मलकीत कौर, महक सैनी, प्रियंका, रमनदीप कौर, कमलप्रीत कौर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Previous articleविजेता टीम के साथ टीम कोच व अन्य
Next articleਹੋਣਹਾਰ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਤੇ ਰੈਸਲਰ ਤੇਜਸ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਸਪੋਰਟਸ ਅਚੀਵਮੈਂਟ ਅਵਾਰਡ