फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): शिव सेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से ठीक पहले गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर पावन नगरी सुल्तानपुर लोधी का माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यहां वार्तालाप में शिव सेना के प्रदेश महासचिव गुरदीप सैनी एवं फगवाड़ा सिटी प्रधान रमन शर्मा ने निहंगों द्वारा गोलीबारी में एक होमगार्ड को मौत के घाट उतारे जाने और कई अन्यों को गंभीर जख्मी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनायें प्रदेश में जंगलराज की तरफ इशारा करती हैं। क्योंकि यदि सरकार सख्त हो तो कानून से खिलवाड़ करने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता। लेकिन अफसोस की बात है कि पंजाब में कानून व्यवस्था आज अपने निचले स्तर पर जा चुकी है। गुरदीप सैनी ने कहा कि आतंकवाद के काले दौर में भी कभी इस तरह की घटनाएं नहीं देखी गई जैसी इस सरकार के दो वर्ष से भी कम के शासनकाल में सामने आ रही हैं।निहंग सिंहों का न सिर्फ सिख पंथ में बहुत ऊंचा स्थान है, बल्कि दुनिया भर में उन्हें गुरुओं की लाडली फौज के रूप में जाना जाता है लेकिन कुछ लोग इस तरह की गुंडागर्दी करके न सिर्फ सिख धर्म को बदनाम कर रहे हैं, बल्कि दशमपिता श्री गुरु गोबिंद सिंह की शिक्षाओं का भी अनादर कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार को भी कड़ी चेतावनी दी कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये पुलिस तथा प्रशासन को फ्री हैंड दिया जाये ताकि आम जनता चैन से जीवन व्यतीत कर सके।