राजिंदर नगर विधानसभा में आप के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के हक्क में किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार
पठानकोट,(बिट्टा काटल): आप पार्टी द्वारा करवाए गए विकास को देखते हुए इस बार भी भारी बहुमत से दिल्ली निवासी बनाएंगे आम आदमी पार्टी की ही सरकार। यह बात आज आप आदमी पार्टी युवा विंग पठानकोट के संयुक्त सचिव अंकित मेहरा ने अपने साथियों सहित दिल्ली में हो रहे चुनावों में राजिंदर नगर विधानसभा में आप के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के चुनाव प्रचार को लेकर दिल्ली निवासियों के रुझान को देखते हुए कही। उन्होंने डोर-टू-डोर प्रचार करते हुए लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया। बात करते हुए युवा नेता अंकित मेहरा ने कहा कि दिल्ली निवासियों ने लगातार तीन बार आम आदमी पार्टी के हक्क में फतवा दिया और भारी बहुमत से जीत दिलवा कर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है तो वहीं इस बार भी दिल्ली निवासी आम आदमी पार्टी की सरकार ही बनाएंगे, क्योंकि आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के लोगों को बहुत सुविधाएं दी गई है। जिससे यहां स्वास्थ्य व शिक्षा प्रणाली को लेकर बहुत सी तब्दीली हुई है तो वहीं इसके साथ-साथ ना जाने कितने ही विकास कार्य भी करवाए गए हैं जोकि सामने नजर भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हर किसी का यही कहना है कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से काफी खुश हैं। इस बार भी माननीय अरविंद केजरीवाल को ही जीत दिलवाएंगे तथा आप पार्टी की सरकार ही बनाएंगे क्योंकि आप पार्टी की ओर से दिल्ली में जो बदलाव किए गए हैं, वह आज से पहले नहीं हुए थे।