श्री मणिमहेश लंगर कमेटी हरसा मानसर की महत्वपूर्ण हुई बैठक
मानसर,(राजदार टाइम्स): श्री मणिमहेश लंगर कमेटी हरसा मानसर की एक महत्वपूर्ण बैठक कमेटी अध्यक्ष संजीव आनंद की अध्यक्षता में मीलवां में हुई। अध्यक्ष ने समूह देशवासियों को बैसाखी पर्व और डॉ.अंबेडकर जयंती की हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं भेंट की। महामंत्री जीवन शर्मा ने श्री अमरनाथ यात्रा की तिथियां घोषित होने के मद्देनजर कमेटी की ओर से हरसा मानसर में लगाए जाने वाले तीसरे वार्षिक लंगर की तैयारी हेतु सभी सदस्यों को आगाह किया। वित्त सचिव लाखन सिंह राणा ने कमेटी की अब तक की वित्तीय रिपोर्ट सबके सामने रखी। जिस पर सभी ने संतुष्टि प्रकट की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.सुरिन्द्र पप्पू ने कहा कि इस वर्ष श्री अमरनाथ यात्रियों की सुविधाओं के लिए कमेटी की ओर पिछले वर्षों की तरह कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यात्रियों को स्वादिष्ट लंगर के साथ-साथ पीने के पानी चाय-पान, रात रुकने, सोने, शौचालय और मेडिकल कैंपों की पूरी व्यवस्था बढिय़ा तरीके से की जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से आगाह किया कि वे अभी से लंगर की तैयारी में जुट जाएं और सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को अपने साथ कमेटी में जोड़ें। इस अवसर पर रवि फौजी, राम लाल काला, सूबेदार प्रकाश चंद, रणजीत सिंह लड्डू, सुनीत कुमार, मुकेश बग्गा, परस राम, सुखदेव जमवाल, प्रवीण कुमार, सोम राज काला, विजय रोमी, ठा.उपदेश सिंह, गुरदेव पहलवान, मोनू वर्मा, रंजीत टोनी इत्यादि सदस्य भी उपस्थित थे।

Previous articleश्री राधे माँ का स्वागत करते तथा उपस्थित संगत
Next articleआप ने उतारा पवन टीनू को लोकसभा जालंधर से प्रत्याशी