फगवाड़ा, (शिव कौड़ा): यूनाइटेड अकाउंटेंट एसोसिएशन सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें संदीप कौर चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटर ने बतौर गेस्ट स्पीकर भाग लिया। अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर के नेतृत्व में हुए इस सेमिनार में संदीप कौर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि धारा 43 बीएच के अंतर्गत अब कोई किसी भी एमएसएमई की देनदारी 45 दिन से ज्यादा होने पर अगर नहीं दी जाती तो अदाकरता जिसने इस एमएसएमई का भुगतान करना है। उसके नेट प्रॉफिट में यह आमदनी के तौर पर जोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार अगर किसी भी प्रकार के खर्च अभी पुराने खड़े हैं तो वह भी नेट प्रॉफिट में ऐड बैक होंगे। बेशक विभाग का यह कदम एमएसएमई को बचाने के लिए बेहतर है परंतु इसमें व्यापार जगत में  खलबली पैदा कर दी है। वैसे तो यह नियम31 मार्च 2024 की बैलेंस शीट में प्रभावी होगा परंतु आशा है कि व्यापारियों की मुश्किल को देखते हुए विभाग इसके प्रावधान में एक वर्ष की वृद्धि कर दे सीए इंटर संदीप ने छात्राओं के ज्ञान में बढ़ोतरी करते हुए उनके करियर गाइडेंस पर भी अनेक प्रकार की चर्चा की। इस मौके छात्राएं शिल्पी मनप्रीत प्रणित के अतिरिक्त अध्यापिकाएं वंदना चोपड़ा सीता रानी के साथ-साथ युनाइटेड अकाउंटेंट एसओसीएसेशन सोसाइटी रजिस्टर्ड की संयुक्त महासचिव दीप्ति भी उपस्थित हुई और अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटर संदीप कौर का धन्यवाद व्यक्त किया एवं उन्हें एक सम्मान चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया।