सोहाना अस्पताल मोहाली के सहयोग से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन वेव एस्टेट सेक्टर 85 ने लगया रक्तदान
मुफ्त परीक्षण और जांच शिविर
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की जरनल हाउस की बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुए पारित
मोहाली(राजदार टाइम्स): रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत: 7095) वेव एस्टेट मोहाली ने सोहाना सुपरस्पेशलिटी अस्पताल सोहाना मोहाली के सहयोग से वेव एस्टेट सेक्टर 85 मोहाली में एक विशाल रक्तदान, मुफ्त परीक्षण और जांच शिविर का आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजिः 7095) वेव एस्टेट सेक्टर 85 मोहाली के महासचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने बताया कि कैंप के दौरान बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया व आंखें, ब्लड शुगर, दांत आदि सहित विभिन्न रोगों का परीक्षण किया गया। इस कैप में पहुंचे लोगों को ठंड से बचाने के लिए कॉफी और लंगर भी परोसा गया। कैंप शुरू होने से पहले वेव एस्टेट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल हाउस मीटिंग हुई, जिसमें सभी प्रस्तावों को हाउस सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। नवचयनित टीम को बधाई दी गई। कैंप के दौरान डॉ.अमनदीप कौर (आंखें), डॉ.गुरमीत सिंह (ब्लड बैंक), डॉ.आदित्य यादव (प्लास्टिक सर्जन), डॉ.किरतदीप कौर, मैनेजर भूपिंदर सिंह समेत सोहाना अस्पताल की पूरी टीम ने लोगों का इलाज किया तथा उन्हें बिमारियों के लक्षण और उनसे बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर काउंसिल ऑफ रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एंड सोसाइटीज मोहाली के अध्यक्ष राजविंदर सिंह, जसवीर सिंह, साधु सिंह, वेव एस्टेट रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन सचदेवा, महासचिव हरदेव सिंह उभ्भा, उपाध्यक्ष अशोक गर्ग, सचिव अजयवीर सिंह चीमा, संयुक्त सचिव सुरिंदर पराशर, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, कानूनी सलाहकार एडवोकेट डीएस विर्क, आशिम खुंगर, हिमांशु, जोगिंदर भाटिया, चमन लाल गोयल, मलकीत सिंह, हरदीप सिंह, गुलशन सूद, दीपक कुमार, रतन कुमार सहित बड़ी संख्या में वेव एस्टेट निवासी उपस्थित थे।