दिल्ली,(राजदार टाइम्स): लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने आज अपने प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी हैं। जारी लिस्ट में गुरदासपुर के बाद चंडीगढ़ से बीजेपी ने लोकल चेहरा संजय टंडन को टिकट दिया हैं। इसी तरह से up के बलिया से राज्य सभा सांसद नीरज शेखर को मैदान में उतरा हैं।