फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): डा.बीआर अम्बेडकर ब्लड आर्गनाईजेशन द्वारा बाबा साहिब डा.अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस को समर्पित16वां रक्तदान शिविर संगठन के वरिष्ठ नेता परमिंद्र बोध के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम जयइन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। रक्तदान से पूर्व गणमान्यों ने बाबा साहिब अम्बेडकर की तस्वीर एवं माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर के दौरान 200 से अधिक युवाओं एवं महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। एसडीएम जयइंदर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहिब डा.अंबेडकर का पूरा जीवन संघर्षों से भरा है जो पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत है।कैंप के दौरान रक्तदाताओं को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हलका विधायक बलविंद्र सिंह धालीवाल, पूर्व मंत्री जोगिंद्र सिंह मान, पूर्व पार्षद रमेश कौल, डा. सुखवीर सलारपुर, सतनाम कौर शहरी अध्यक्ष बीएसपी जालंधर शहरी फगवाड़ा ने आर्गनाईजेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि डा. अम्बेडकर ने उत्पीडि़त वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने दलितों और महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार दिलाया। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि बाबा साहेब डा. अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलें और अपने बच्चों को यथासंभव शिक्षित करें ताकि वे देश की सेवा करने में सक्षम हो सकें। रक्तदाताओं को पिन लगाकर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। अंत में प्रधान कमलजीत माही और उप प्रधान जीता भुल्लाराई ने सभी गणमान्यों, रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रवीण बंगा, असल विरदी, करण फराला, अशोक बोध, बलविंदर बोध, जतिन, सुखविंदर बोध, आकाश बंगड़, प्रिंसिपल राम किशन, अशोक संधू, रमेश बंगा, यश बरना, अशोक मेहरा, चरणजीत मंढाली, राममूर्ति खेड़ा, पंछी डल्लेवाल, बलवीर सिंह भुल्लाराई, अवतार भुल्लाराई, विवेक महे, इंजीनियर प्रदीप मल्ल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।