केएमएस कॉलेज की छात्रा निकिता ठाकुर ने यूनिवर्सिटी में किया टॉप : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राकेश राणा): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाईटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट के आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा सैशन नवंबर 2023 का परिणाम घोषित किया गया। घोशित किए गए परिणाम में एम.एस.सी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी के पहले सेमेस्टर की छात्रा निकिता ठाकुर ने एस.जी.पी.ए 9.85 प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में टॉप किया तथा अपने परिवार, कॉलेज एवं ईलाके का नाम रौशन किया। करवाए गए एक समारोह दौरान प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने निकिता ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि निकिता ठाकुर बी.एस.सी एम.एल.एस में गोल्ड मैडलिस्ट रह चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि एम.एस.सी एम.एम में भी वह यूनिवर्सिटी की गोल्ड मैडलिस्ट में अपना स्थान प्राप्त करेगी। चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने निकिता ठाकुर व परिवार को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह कामयाबी के मुकाम हासिल करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार और फैकल्टी सदस्यों को बधाई देते हुए भविष्य भी इसी तरह मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, डॉ.दिलबाग सिंह हुंदल, जसविंदर कौर हुंदल और एच.ओ.डी डॉ. राजेश कुमार द्वारा निकिता ठाकुर को कॉलेज का नाम रौशन करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा संगीता पुत्री अवतार सिंह (एस.जी.पी.ए 7.77) ने दूसरा स्थान, दीक्षा पुत्री राम प्यारा (एस.जी.पी.ए 7.65) ने तीसरा स्थान और रोहित ठाकुर पुत्र हरभजन सिंह (एस.जी.पी.ए 7.62) ने चौथा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार ने प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, इंचार्ज, मेंटर और कोर्स टीचर्स को बधाई देते हुए उनका मान बढ़ाया। इस अवसर पर लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, सोनम सलारिया, अमनदीप कौर, जगरूप कौर, पलविंदर कौर, प्रियंका देवी, कंकन मजूमदार, कमलप्रीत कौर, पलविंदर कौर, कंकण मजूमदार और विद्यार्थी उपस्थित थे। और विद्यार्थी उपस्थित थे।