दिव्यांगों के कल्याण के लिए काम करने वाले जसविंदर सहोता को चुना गया द रियल हीरो नेशनल अवॉर्ड के लिए
जयपुर में मिलेगा सहोता को यह पुरस्कार 23 जुलाई को
पुरस्कार के लिए चयनित होने पर दिव्यांग जगत में खुशी की लहर
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): दिव्यांगों को समाज में स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे जसविंदर सिंह सहोता को 23 जुलाई को जयपुर में राष्ट्रीय समाचार पत्र दिव्यांग जगत द्वारा द रियल हीरो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। इस पुरस्कार के लिए जसविंदर सिंह सहोता का चयन होने पर दिव्यांगों में खुशी की लहर है। सहोता को यह पुरस्कार दिव्यांगों को जागरूक करने और सरकारों को दिव्यांगों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए लिखे जा रहे लेखों के कारण दिया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित सम्मान देशभर के 51 कलम के सिपाही पत्रकारों को दिव्यांगों के कल्याण के लिए की गई उनकी अद्वितीय सेवाओं के लिए दिया जा रहा है। जसविंदर सिंह सहोता वर्तमान में गुरु नानक देव चैरिटेबल ट्रस्ट के विकलांग सेल के अध्यक्ष व विकलांग व्यक्ति कल्याण सोसायटी के महासचिव के रूप में कार्य करके विकलांगों की सेवा कर रहे हैं। गौरतलब है कि जसविंदर सिंह सहोता तथा उनकी पत्नी हरमिंदर कौर 80 प्रतिशत शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद दिव्यांगों को समाज में स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। सहोता को 15 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। 3 दिसंबर, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सहोता को उम्मादा फाउंडेशन जयपुर द्वारा दिव्यांग रत्न-2020 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा जसविंदर सिंह सहोता को कई समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।