मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): कैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल के होनहार छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई एस.ओ.एफ की परीक्षाओं में कुल 22 स्वर्ण पदक हासिल कर अपने स्कूल और क्षेत्र को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। जिन में श्रद्धा ठाकुर (कक्षा छठी) विज्ञान, धृति महाजन (कक्षा दूसरी) सामान्य ज्ञान तथा अंग्रेजी, लविश सिंह, हरताज सिंह, सोहंगवीर सिंह, नायरा ठाकुर, ऐशलीन कौर, तेजांश चौहान, प्रणव ठाकुर, परगुन गोराया तथा राजवीर मनहास (कक्षा पहली), आराध्या ठाकुर, अनमोल चारक तथा ध्रुव ठाकुर (कक्षा दूसरी), प्रिशा तथा अनिरुद्धा डडवाल (कक्षा तीसरी), आरुष मल्हन (कक्षा चौथी), अभि सिंह हीर तथा अमृतपाल सिंह (कक्षा पांचवी), एकमजोत सिंह (कक्षा सातवीं) के विद्यार्थियों ने गणित के विषय में अठारह स्वर्ण पदक प्राप्त कर सभी विद्यार्थियों को परिश्रम करके सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी है। अपनी इस उपलब्धि से छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रों के अभिभावकों ने इस मौके पर हर्ष प्रकट करते हुए अध्यापकों का धन्यवाद किया और कहा कि उनके बच्चों की इस सफलता का श्रेय स्कूल तथा अध्यापकों को जाता है, जो विद्यार्थियों को ऐसी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं तथा उन्हें तैयार करते हैं।प्रधानाचार्या मोनिका ठाकुर ने बच्चों की इस सफलता के लिए उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों को भविष्य  में और भी अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर एम.डी सचिन सम्याल और चेयरपर्सन शिखा सम्याल ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।