कहा, केंद्र व राज्य सरकारों ने समाज में उनके योगदान के अनुरूप नहीं दिया समुदाय को उचित सम्मान
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): केंद्र सरकार ने हिंदू समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ पर 75 सौ करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसी पैटर्न पर चलते हुए केंद्र सरकार श्री गुरु रविदास महाराज जी की 650वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करे, जोकि आगामी 2 वर्ष में आने वाला है। यह शब्द भीम आर्मी के चीफ, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ने स्थानीय दशहरा ग्राउंड में श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित एक धार्मिक समारोह को संबोधित करते हुए किया। गौर हो कि सांसद चंद्रशेखर आजाद मुकेरियां में गुरु रविदास महाराज जी प्रकाश उत्सव को समर्पित नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें जैसे अन्य धार्मिक समागमों पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, वैसे ही श्री गुरु रविदास जी का 650वां प्रकाश उत्सव करोड़ों रुपए वहन करके सरकारी स्तर पर आयोजित करें। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने समाज में उनके योगदान के अनुरूप समुदाय को उचित सम्मान नहीं दिया है। विभिन्न पार्टियों ने हमेशा इस समुदाय को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है, लेकिन देश में समुदाय की हिस्सेदारी के अनुसार प्रतिनिधित्व नहीं दिया है। उनके साथ हितेश माही राष्ट्रीय महासचिव, सन्नी जस्सल सह इंचार्ज, जोहन बंगा, पूर्व उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह विशेष रूप में मौजूद थे। उपरांत उन्हें शिरोमणि सतगुरु रविदास सेवक सभा के अध्यक्ष राजेश कुमार रत्तू ने कमेटी की तरफ से दोशाला भेंट कर सम्मानित किया। इस समय पर भारी संख्या में भक्तजन भी उपस्थित थे।