होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा द्वारा मातृ मृत्यु को कम करने के लिए उठाए जाने वाले उपायों और आभा आईडी के निर्माण को लेकर ब्लॉक पीएचसी भूंगा में एसएमओ डॉ.हरजीत सिंह, प्रखंड की आशा कार्यकर्ताओं और आशा फैसिलिटेटरों के साथ बैठक की गई। उनके साथ सुपरिंटेंडेंट जसविंदर सिंह और भूपिंदर सिंह भी मौजूद थे। डॉ.डमाणा ने कहा कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के प्रयासों के तहत सबके महत्वपूर्ण है कि कोई भी गर्भवती महिला पंजीकरण से वंचित न रहे। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने के बाद हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर हर पखवाड़े में उनका लगातार फॉलोअप किया जाए। यदि कोई समस्या हो तो समय रहते तुरंत रेफर करना चाहिए। रेफरल के बाद भी नियमित फॉलो-अप आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं में एनीमिया के स्तर पर भी विशेष फोकस रखा जाए। एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं की हर पखवाड़े जांच की जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी मातृ मृत्यु एनीमिया के कारण न हो। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का फॉलोअप किया जाए एवं डायरी मेनटेन की जाए। यदि कोई मातृ मृत्यु होती है तो इसकी सूचना तुरंत पहले ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर पर दी जाए। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटरों को अधिक से अधिक आभा आईडी बनाने के लिए प्रेरित किया तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से हो।