हत्या के प्रयास मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिशनोईकी मोगा कोर्ट में हुई पेशी
भेजा 17 तक न्यायिक हिरासत में
मोगा,(राजदार टाइम्स): कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिशनोई को हत्या के प्रयास मामले में आज स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी अनुसार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिशनोई को कोर्ट द्वारा 17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा लॉरेंस को बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर मोगा कोर्ट लाया गया था। याद रहे कि गैंगस्टर गोल्डी बराड ने 1 दिसंबर 2021 को जोधा व मोनू डागर गैंगस्टरों को मोगा के डिप्टी मेयर के भाई जतिंदर धमीजा को मारने के बजाय उसके भाई सुनील धमीजा को मारने के लिए भेजा था। लेकिन उन्होंने अनजाने से जतिंदर धमीजा के बजाय उसके भाई सुनील धमीजा समेत उसके बेटे प्रथम पर हमला कर दिया था। उस दौरान पिस्टल लॉक हो जाने के चलते मोनू गोली नहीं चला सका था, लेकिन जोधा ने प्रथम के पांव में गोली मार दी थी।
पंजाब में केस खत्म होने तक यहीं रहेगा
दिल्ली कोर्ट के आदेशों में साफ कहा गया कि पंजाब में लॉरेंस बिशनोई के खिलाफ काफी आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में उसे बठिंडा जेल में ही रखा जाए। वे वहां केस खत्म होने तक रहेगा। अगर किसी अन्य कोर्ट में सुनवाई होनी होगी तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जाएगी।

Previous articleहाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर पंजाब सरकार ने की आज से सख्ती
Next articleमुख्तार अंसारी पर 55 लाख खर्च, सीएम मान ने कहा अमरिंदर सिंह व सुखजिंदर रंधावा से वसूलेंगे खर्च