होशियारपुर ने बरनाला को 8 विकेट से हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

युग, हर्षित, संकल्प के शानदार प्रदर्शन से अंडर-14 क्रिकेट होशियारपुर ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश: डा.रमन घई

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-14 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने जिला बरनाला टीम को 8 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि 50-50 ओवरों के इस मैच में बरनाला की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवरों में 10 विकेट से नुकसान पर 130 रन बनाए। जिसमें अक्षित कौशल ने 35, नवजोतदीप सिंह ने 26 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्षित नंदा ने 4, केशव शर्मा व युग ग्रोवर ने 2-2, संकल्प शर्मा व रुद्र प्रताप ने बरनाला के 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। 50 ओवरों में जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य लेकर होशियारपुर की टीम ने 21.3 ओवरों में 2 विकेट गवाकर 134 रन बनाकर 8 विकेट से यह मैच जीत लिया। होशियारपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए युग ग्रोवर ने नावाद 57, कप्तान पार्थ शर्मा ने 35, हर्षित नंद ने नावाद 17 तथा नवराज आहलुवालिया ने 13 रन का योगदान दिया। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर ने लगातार कपूरथला, नवांशहर, बनराला पर जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस अवसर पर होशियारपुर की इस बड़ी जीत पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा.दलजीत खेला, ज्वाइट सैक्टरी विवेक साहनी तथा चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा.पंकज शिव ने समूह एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की तरफ से बधाई देते हुए क्वाटर फाइनल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। होशियारपुर के अंडर-14 के शानदार प्रदर्शन के लिए जिला कोच दलजीत सिंह, टीम कोच दलजीत धीमान, एचडीसीए ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी तथा जिला महिला कोच दविंदर कौर, विवेक शर्मा और सोढी राम ने टीम को बधाई देते हुए जीत का श्रेय समूह टीम के खिलाडिय़ों को दिया।