भगवान श्री कृष्ण लीला के आयोजन से कृष्णमयी हुआ गढ़शंकर : अविनाश राय खन्ना
गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि श्री कृष्ण गऊशाला कमेटी गढ़शंकर द्वारा गऊशाला में श्री कृष्ण लीला लीला मनाने की प्रथा वर्षों से चली आ रही है। इस विशाल मेले के आयोजन से सारा गढ़शंकर कृष्णमयी हो जाता है। उक्त विचार खन्ना ने गऊशाला गढ़शंकर में कृष्ण लीला के दौरान नत्मस्तक होते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण को समर्पित इस मेले में दूर दूर से श्रद्घालु कृष्ण लीला देखने आते हैं। मेले के दौरान कुश्ती मुलाबले करवाए जाते हैं जो कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा कंस के वध के समय मल्लयुद्घ का प्रतीक हैं। मेले के दौरान हवन यज्ञ तथा भजन गायन होता है। मेले में श्री कृष्ण स्वरू पों द्वारा कृष्ण लीला की जाती है तथा मेले का समापन कंस दहन से होता है। उन्होंने कहा कि दशहरे की तरह यह मेला भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर राणा चंद्रभान, राणा राज कुमार, ठाकुर विक्रम सिंह, कुलवीर सिंह, ओंकार राणा, अशोक, डॉ.परमिंदर, राजीव राणा, त्रियंबक दत्त, राजिंदर सिंह शूका, कुलभूषण शर्मा, अजय मेहता आदि के अलावा भारी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।