शिमला,(राजदार टाइम्स): देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल सरकार ने राज्य के सभी मन्दिरों में श्रद्धालुओं की एंट्री बंद कर दी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणा की है कि कोरोना के चलते राज्य के सभी मन्दिरों में सिर्फ पूजा की मंजूरी होगी लेकिन सभी मन्दिरों में श्रद्धालुओं की एंट्री बंद होगी। जिसके चलते कोई भी श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेगा। मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि सरकार ने शनिवार व रविवार को सभी कार्यलायों को बंद रखने के पहले ही घोषणा कर दी। इसके अलावा 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही बसें चलेंगी और सभी धार्मिक सामाजिक व अन्य समारोह में मात्र 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा दी गई सावधानियों को बर्तन की अपील की है।

Previous articleमिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान रहेगा जारी : डॉ. लखवीर सिंह
Next articleपाकिस्तान से लौटे सिख श्रद्धालुओं को हुआ कोरोना