कांगड़ा/शिमला,(मनपरीत सिंह/राजदार टाइम्स): निरंकारी मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन ने हिमाचल के दो सत्संग भवन कांगड़ा तथा नालागढ़ को 25 बेड के ‘कोविड केयर सेंटर’ के रूप में पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ हिमाचल के माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवं संत निरंकारी मिशन के सुखदेव सिंह निरंकारी चैयरमेन सी.पी.ए.बी अपने सहयोगी सहित एवं शिमला से कैप्टन एन.पी.एस भुल्लर से वार्ता के उपरांत सरकार को प्रदान किया गया।
संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानवता की सेवा में सर्वोपरि रहा है। कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु मिशन द्वारा देशभर के विभिन्न सत्संग भवनों को ‘कोविड केयर सेंटर’ के रूप में परिवर्तित करके, सरकार को उपलब्ध कराया जा रहा है जिनमें मरीजों के खाने पीने की उचित प्रबंध व्यवस्था मिशन द्वारा एवं मेडिकल सुविधाएं जैसे डॉक्टर, नर्स, उमकपबंस मुनपचउमदजेए दवाईयां इत्यादि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली के बुराड़ी रोड स्थित ग्राउंड न0 8 में 1000 बेड के कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया। इसके अतिरिक्त पंचकुला, पुणे, पानीपत, यमुनानगर, उधमपुर, मुम्बई इत्यादि सत्संग भवनों को पूरी सुविधा के साथ पहले ही ‘कोविड केयर सेंटर’ के रूप में सरकार को प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीमीटर की सहायता मांगी गई। जिसके उपरांत निरंकारी मिशन की सत्गुरू माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद द्वारा हिमाचल सरकार को 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 500 ऑक्सीमीटर कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों के लिए प्रदान किये गये।

Previous articleकेन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के सात साल पूरा होने पर नहीं होगा कोई कार्यक्रम कहा, जेपी नड्डा ने
Next articleसिविल अस्पताल का कोविड वार्ड अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस : अरोड़ा