मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना में लोगों की मृत्यु पर व्यक्त किया दु:ख
चंबा,(राजदार टाइम्स)
: जिले के चुराह के गांव सुइला में रविवार-सोमवार की देर रात एक घर में आग लगने से दो बच्चों सहित परिवार के चार लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं नौ पशु भी जलने का समाचार हो। आग लगने के कारणों का तो समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था। जब आग लगी उस समय भारी बारिश हो रही थी। जब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते उस समय तक दम घुटने से सभी की मृत्यु हो चुकी थी। आग की सूचना मिलते ही पंचायत के प्रधान मौके की तरफ रवाना हुए। मृतकों में देस राज (उम्र 30 साल), डोलमा (उम्र 25 साल) व दो बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद व थाना प्रभारी तीसा सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारी हादसे के कारणों की छानबीन कर रहे हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हंसराज ने मृतकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन को हर संभव सहायता देने के आदेश भी दिए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इस घटना में लोगों की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि तीसा के सुईला गांव स्थित एक घर में आग लगने के कारण परिवार के चार सदस्यों और कुछ पशुओं की असामयिक मृत्यु की पीड़ादायक समाचार सुनकर बहुत दु:खी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को संबल प्रदान करें।

Previous articleभाजपा विधायक अरुण नारंग किसानों ने काले झंडे दिखाए थे, मारपीट नहीं : राकेश टिकैत
Next articleकैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल छात्रों ने एसओएफ नैशनल इंग्लिश व साईंस ओलंपियाड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन