आठ सौ श्रद्धालु गए थे पाकिस्तान, सौ से अधिक पाए गए कोरोना संक्रमित
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से 437 तीर्थयात्री पाकिस्तान गए
अमृतसर,(राजदार टाइम्स):
खालसा साजना दिवस मनाने के लिए 12 अप्रैल को लगभग आठ सौ श्रद्धालु जोकि पाकिस्तान गए थे। सिख श्रद्धालुओं का जत्था आज स्वदेश लौट आया, जिसमें कई श्रद्धालुओ के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने का समाचार मिला है। गौर हो कि खालसा स्थापना दिवस (बैसाखी) के अवसर पर लगभग आठ सौ श्रद्धालु पाकिस्तान गए थे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से 437 तीर्थयात्री शामिल हैं। श्रद्धालुओं के आज वापस लौटने पर बाघा सीमा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में 103 यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बाकी यात्रियों की जांच अभी जारी है और संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। यह श्रद्धालु 10 दिन के लिए गए थे। अभी लगभग दो सौ से अधिक श्रद्धालुओं की जांच होनी बाकी है। बताया जा रहा है कि जिन श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, उन्हें होम क्वारंटाइन होने के लिए कह दिया गया है। जब यह श्रद्धालु पाक गए थे, तो उस समय यह अपनी नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर गए थे। एसजीपीसी चीफ बीबी जागीर कौर ने कहा कि सभी कोरोना पाजिटिव श्रद्धालुओं को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।