हरियाना में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत वाला सीवरेज सिस्टम प्रोजैक्ट अंतिम पढ़ाव पर : पवन कुमार आदिया
हरियाना,(राजदार टाइम्स):
विधायक पवन कुमार आदिया की उपस्थिति में आज पार्षद इकबाल सिंह को नगर कौंसिल हरियाना का सर्वसम्मति से अध्यक्ष व पार्षद गुरदेव कौर को उपाध्यक्ष चुना गया। नगर कौंसिल हरियाना के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद बातचीत करते हुए विधायक पवन कुमार आदिया ने कहा कि नई टीम चुने जाने से क्षेत्र के विकास को और बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल में आते इलाकों का पूरी भविष्य की जरुरत को मद्देनजर रखते हुए उचित विकास अमल में लाया जाएगा। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए विधायक पवन कुमार आदिया ने कहा कि पंजाब सरकार ने क्षेत्र की चिरलंबित मांग को मंजूर करते हुए हरियाना में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत वाला सीवरेज सिस्टम प्रोजैक्ट शुरु किया था, जोकि मुकम्मल होने के किनारे हैं। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण भी लगभग खत्म होने पर है व जल्द ही यह अहम प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित करते हुए क्षेत्र में बड़ी बुनियादी सुविधा को यकीनी बनाया जाएगा। इस तरह विधान सभा क्षेत्र में 10 एकड़ में सरकारी कालेज भी स्थापित किया जा रहा है व यह प्रोजैक्ट भी अंतिम पढ़ाव पर है। उन्होंने कहा कि सरकारी कॉलेज की शुरुआत से ही इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत होगी। इस मौके पर एसडीएम होशियारपुर अमित महाजन, चेयरमैन मार्किट कमेटी राकेश गुप्ता, चेयरमैन ब्लाक समिति भूंगा जसपाल सिंह, सौरभ पवन आदिया, मनीष नागपाल, राकेश काला, बलवंत राय, सुनील कपिला, रजनी शर्मा, सविता नाहर, रचना देवी आदि मौजूद थे।

Previous articleअमरनाथ यात्रा स्थगित
Next articleजिले मंडियों में अब तक हुई 118725 मीट्रिक टन गेहूं की आमद, 117922 की हुई खरीद : डिप्टी कमिश्नर