दिल्ली,(राजदार टाइम्स): देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश की केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों ने विभिन्न कड़े कदम उठाए हैं। कोरोना संकट को देखते हुए ही भारतीय जनता पार्टी 30 मई को होने वाली केंद्र सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर इस बार कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का निर्णल लिया है। जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार पार्टी द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। सभी भाजपा शासित राज्यों में पार्टी उन बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर एक योजना लागू करने जा रही है। जिन्होंने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। कोरोना से हम सभी देश वासियों को मिल कर हराना है।