नहीं दे रहा प्रशासन इस तरफ कोई भी ध्यान
पठानकोट,(राज चौधरी):
नगर निगम पठानकोट में चुनाव के दौरान नेताओं की ओर से बड़े-बड़े वायदे किये गये परन्तु किसी ने भी शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं कहा। यही कारण है कि आज भी शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए नजर आ आ रहे है। शहर में सफाई की अव्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नगर निगम आफिस के साथ ही उसकी खाली पड़ी दुकानो के आगे गदंगी के अम्बार लगे हुए हैं। जिन्हें उठाने वाला शायद कोई नहीं है। स्थानीय निवासी बलदेव, लाडी, रवि, बब्बू, मनोहर इत्यादि ने बताया कि गदंगी के चलते आसपास के लोगां की जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के आफिस के साथ ही यह खाली पड़ी दुकानें हैं, जिनमें गदंगी के ढेर लगे हुए हैं। जोकि नगर निगम शहर की सफाई का दम भरता है, उसी के आफिस के नीचे यह ढेर लगे हुए हैं जोकि दीए तले अंधेरे के समान है। उन्होंने नगर निगम मेयर से मांग करते इस ओर ध्यान देने की अपील की।

Previous articleमहिला कांग्रेस जिला अध्यक्षा रंजना महाजन ने दिया त्यागपत्र
Next articleसंकल्प सेवा संस्था ने किया जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित