किसानों को 121.37 करोड़ रुपए की उनके खातों में हुई सीधी अदायगी

होशियारपुर,: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले की मंडियों में निर्विघ्न गेहूं की खरीद की जा रही है। अब तक जिले की मंडियों में 118725  मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है जबकि अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 117922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। पनग्रेन की ओर से 24111 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 32021, पनसप की ओर से 24287, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 14422 व एफ.सी.आई. की ओर से 23071 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।अपनीत रियात ने बताया कि किसानों को अब तक 121.37  करोड़ रुपए की उनके खातों में सीधी अदायगी हो चुकी है।पंजाब सरकार की ओर से मंडियों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। जहां मंडियों में सुचारु ढंग से गेहूं की खरीद की जा रही है, वहीं कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए शैड, पंखे, पीने का पानी आदि की भी पूरी व्यवस्था की गई है।  
                   

Previous articleइकबाल सिंह नगर कौंसिल हरियाना के अध्यक्ष व गुरदेव कौर का उपाध्यक्ष चुने गए
Next articleजिले की मंडियों में बारदाने की कोई कमी नहीं, निर्विघ्न हो रही है गेहूं की खरीद : अपनीत रियात