कहा, युवाओं को किया जा रहा है उत्साहित
गांव झींगड़ कलां में करवाया गया फुटबाल टूरनामैंट

दसूहा,20 दिसंबर(राजदार टाइम्स): नजदीक के गांव झींगड़ कलां में फुटबाल टूरनामैंट प्रतियोगिता का आयोजन स्व:सुखविन्द्र सिंह फौजी की याद में करवाया गया। जिसमें विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा बतौर मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। विधायक अरुण डोगरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि फुटबाल हमें जिन्दगी का एक एहम सबक सिखाता है कि इंसान अपनी जिन्दगी में तब तक आगे नहीं बढ़ सकता हा, जब तक उसे पता ना हो कि गोलपोस्ट कहां है। उन्होंने कहा कि गांव झींगड़ कलां ने हमारे निर्वाचन क्षेत्र मे फुटबॉल को विरासत को संभाल रखा है। जिसने हमारे देश को कई राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए है। डोगरा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार का प्रयास है कि गांवों को भी शहरों जैसी सुविधाए प्रदान की जा सके। कांग्रेस सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाए बना कर युवाओं को उत्साहित कर रहीं हैं। उन्होंने फुटबॉल के खेल को एवम् नौजवानों को उत्साहित करने के लिए झींगड़ कलां स्टेडियम के मैदान के निर्माण हेतु मनरेगा के तहत लगभग 23 लाख रुपए का चैक तथा 14वें एवम् 15वें वित्त कमीश्न के तहत लगभग 22 लाख रुपए गांव के विकास हेतु प्रदान किए। इस समय पर दीप गगन सिंह गिल, हनी गिल, हरभजन सिंह गिल, सरपंच गुरचरण सिहं, पंच मनजिन्द्र सिंह मन्ना, वरिन्द्रजीत सिंह, परमिन्द्र सिंह, बब्बी गिल, नम्बरदार कुलवंत सिंह, नम्बरदार केवल सिंह, कैप्टन सूरत सिंह, अमरीक सिंह, हरदेव सिंह, अमरजीत सिंह, बलवीर सिंह, हरप्रीत सिंह प्रीत, मोनू पंडि़त के अलावा अरूण ऋषि आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleखून की एक बूँद बचा सकती है किसी जरूरतमंद की जान : मिक्की डोगरा/पहलवान निर्मल/राणा रघुनाथ
Next articleखेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्तव : निर्मल सिंह पहलवान