कक्षा चौथी की नवरीत मल्हौत्रा ने किया प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 9वां रैंक तथा कक्षा तीसरी के राजवीर बधन व गुरमनप्रीत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया 11वां तथा 14वां रैंक
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थी पाठ्यक्रम में उपलब्ध विषयों के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं में भी बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसका उदाहरण ओलंपियाड की परीक्षा का परिणाम है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के छात्रों ने एस.ओ.एफ की इंग्लिश तथा साईंस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके स्कूल को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। इस संबंध में जानकतारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल अनित अरोड़ा ने बताया कि इंग्लिश ओलंपियाड की परीक्षा में स्कूल की कक्षा चौथी की छात्रा नवरीत मल्हौत्रा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 9वां रैंक प्राप्त किया तथा इसके साथ नकद पुरस्कार एवं जोनल ब्राँज मैडल तथा सर्टीफिकेट भी प्राप्त किया। साईंस ओलंपियाड की परीक्षा में राजवीर बधन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 11वां रैंक तथा गुरमनप्रीत कौर ने 14वां रैंक प्राप्त किया। इसके साथ-साथ नकद पुरस्कार, डिस्टिंकश्न सर्टीफिकेट तथा मैडल भी प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों के माता पिता ने अपने बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल का भी आभार व्यक्त किया। जहाँ उनके बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कंपीटीटिव परीक्षाओं में भी आगे जाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी परीक्षाएँ भविष्य में भी बहुत अनुभव देती हैं। स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इंसान को अपने जीवन में हमेशा सफलता की सीढिय़ाँ चढ़ते रहने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस प्रकार की परीक्षाओं में भाग लेने से अतिरिक्त ज्ञान अर्जित करते रहना चाहिए, क्योंकि भविष्य निर्माण में ऐसी परीक्षाएँ अहम भूमिका निभाती हैं। वासल एजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने भी बच्चों की इस उपलब्धि पर उनको तथा उनके माता-पिता को शुभकामनाएँ दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करने की कामना भी की। उन्होंने कहा कि कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा हमेशा अपने विदयार्थियों की प्रतिभा को निखारने में हमेशा प्रयत्नशील रहेगा।