लोगों का स्वास्थ्य सबसे पहले बोले, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा
बोर्ड प्रशासन ने किया करार बाबा के दर से आरती के लाइव प्रसारण के लिए
जम्मू,(राजदार टाइम्स):
श्री अमरनाथ जी यात्रा इस वर्ष भी नहीं होगी। कोरोना वायरस के चलते जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल ने यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया है। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना प्राथमिकता है। पिछले वर्ष की तरह छड़ी यात्रा के साथ केवल पारंपरिक पूजन ही होगा। पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की आरती का प्रसारण किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा न कराने का निर्णय किया है। हालांकि, सभी पारंपरिक पूजन पहले ही की तरह होंगे। छड़ी निकलेगी और ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पूजन भी होगा। इस वर्ष श्राइन बोर्ड ने 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू कराने का निर्णय किया था। पहले दिन उप राज्यपाल एवं अन्य लोग बाबा बर्फानी की पूजा अर्चना करेंगे। बोर्ड प्रशासन ने बाबा के दर से सुबह-शाम की आरती के लाइव प्रसारण के लिए करार कर लिया है। नियमित रूप से पवित्र गुफा से आरती का प्रसारण होगा।

Previous articleकेजरीवाल की उपस्थिति में कुंवर विजय प्रताप हुए आप के
Next articleरोजाना योगा करने से रहता है मन शांत व शरीर निरोग : संग्राम सिंह