लाडली वृक्षारोपण में लाडलियाँ भारी संख्या में जोश के साथ लगा रही पौधे : हरीश चन्द्र आज़ाद
सरकार व वन विभाग से अपील पौधों को बचाने के लिये लगायें ट्री गार्ड
फरीदाबाद,(राजदार टाइम्स): बेटी बचाओ अभियान ने लाडली वृक्षारोपण के अंर्तगत जलघर ज्वाहर कालोनी में समाज सेविका जसविन्द्र कौर की अध्यक्षता में 20 पौधे लगाये गये। इनेलो नेता जगजीत कौर ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इन लाडलियों ने पौधे लगाये सुखमनी कौर, सीरत कौर, अवनीत कौर, अश्मीत कौर, सिमरत कौर, प्रभजौत कौर, रवलीन कौर तथा हर्षप्रीत कौर ने बताया कि अगला लाडली वृक्षारोपण का कार्यक्रम पुलिस लाईन सैक्टर 31 वाली रोड़ पर बेटी बचाओ अभियान की ब्लाक अध्यक्ष संतोष सतीजा की अध्यक्षता में किया जायेगा। संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान के लाडली वृक्षारोपण में लाडलियाँ भारी संख्या में जोश के साथ पौधे लगा रही हैं और उन पौधों को पालने का जिम्मा भी ले रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि हमारी संस्था इतनी मेहनत से पौधे लगा रही है और पार्कों में लगा रहे पौधों की देखरेख भी हम रेजिडेन्टस वैलफेयर को सौंप रहे हैं लेकिन रोड़ पर लगा रहे पौधों को बचाने के लिये हमको ट्री गार्ड दें ताकि हम उनकी रक्षा कर सकें। चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि पौधों और बेटियों के बिना सृष्टि की रचना करना भी असंभव है। इसलिये अगर सृष्टि को बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहियें और उनकी देखभाल बच्चों की तरह करनी चाहिये ताकि वह पौधें वृक्ष का रूप धारण कर सकें। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ल शीतल लूथरा ने कहा कि इतने ज्यादा वृक्ष लगायें कि धरती माँ हरी-भरी होने के साथ-साथ प्राकृतिक में संतुलन बना रहे, जिससे आज देश में जो प्रकृतिक आपदा आ रही है, उससे बचा जा सके। उन्होंने कहा कि हम देशवासियों से अपील करते हैं कि पिछले कुछ वर्षों से जो प्रकृतिक आपदायें आ रही है। उससे बचने के लिये प्रकृतिक से छेड़छाड़ न करें। इस मौके पर जगजीत कौर, वासुदेव अरोड़ा, शीतल लूथरा, हरीश चन्द्र आज़ाद, कुलदीप सिंह, सुषमिता भूमिक, सुखदेव सिंह, अशोक भाटिया, सक्त्तर सिहं, लखवंत सिहं, जसविन्द्र कौर, चान्न सिंह, नरेन्द्र कौर, मंनीत सिंह, परविन्द्र कौर, हरदियाल सिंह, सुखविन्द्र कौर, सलविन्द्र सिंह, सरबजीत कौर, दलजिन्द्र कौर, महिन्द्र सिंह, गुरविन्द्र कौर, खेरा साहब, अमरजीत कौर, गुरसेवक सिंह, अरशप्रीत कौर, अमरीक सिंह, विनीत कौर, सुखविन्द्र, गुरमीत कौर, प्रभदीप सिंह, रवनीत सिंह, गुरवंश सिंह आदि उपस्थित थे।

Previous articleयूसीसी के समर्थन में आयी हिन्दू सेना फाउंडेशन : अश्वनी सूरी
Next articleਕੇਂਦਰ ਤੇ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਮਿਲ ਕੇ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਹੜ੍ਹ ਪੀੜਤਾਂ ਦੀ ਮਦਦ : ਸੋਮ ਪ੍ਰਕਾਸ਼