पठानकोट,24 नवंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब-हिमाचल सीमा स्थित गांव भदरोआ में थाना डमटाल पुलिस ने छापा मार कर नशा तस्कर के घर से हेरोइन, ड्रग मनी, गहने तथा वाहन आदि जब्त किए हैं। पुलिस ने नशा तस्कर के मकान को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं पर ही एक युवक अभी फरार है। जानकारी देते हुए एएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भदरोआ का एक परिवार नशा तस्करी का काम करता है। इसके बाद प्रोबेशनल डीएसपी देव राज के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के घर की अलमारी से 103.73 ग्राम हेरोइन, 2 लाख 19 हजार 220 रुपये की ड्रग मनी, 23 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए। इसके अलावा उनके घर से तीन कारें वरना, मारुति और इनोवा बरामद कर जब्त कर ली गई हैं। परिवार के खातों की भी जांच चल रही है।