होशियारपुर/टांडा,10 नवंबर(राजदार टाइम्स): केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि बिलों के विरोध में किसानों द्वारा पिछले लम्में समय से धरने प्रर्दशों का दौर जारी है। इसी के मध्यनजर किसानों ने रेलवे स्टोशनों तथा रेल ट्रैक पर धरने लगा रखे हैं। लेकिन पंजाब सरकार व किसानों के मध्य हुई बातचीत के उपरांत व केन्द्र सरकार के साकारातम रवैये के चलते एक बार फिर से रेल यातायात शुरू होने की संभावना बन गई हैं। किसान धरनो के चलते पंजाब में बंद पड़े रेलवे ट्रैक पर फिर से शुरू होने जा रहे रेल यातायात सुविधा को लेकर जिला होशियारपुर में से निकलेन वाले रेल ट्रैक को सुरक्षित नाने के लिए रेलवे पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस ने भी सभी प्रबंध पुखता करते हुए ट्रक का निरिक्षण किया। इसके लिए जिले में रेल के आवागमन को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के मंतव से रेलवे पुलिस के साथ-साथ पंजाब पुलिस ने भी कमान संभाली है। जिसके चलते हुए जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल तथा उप पुलिस कप्तान टांड़ा दलजीत सिंह खख सहित अन्य पुलिस अधिकारियों तथा रेलवे स्टेशन टांडा के अधिकारियों ने शुरू होने जा रही रेल के आवागमन की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए दौरा किया। पुलिस के साथ-साथ अन्य अधिकारयों ने भी उनके साथ रेल ट्रैक का निरीक्षण किया।