दसूहा (राजदार टाइम्स): दसूहा में आज नए कृषि कानूनों व कर्ज से परेशान किसान पिता-पुत्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार ये दोनों किसान पिता-पुत्र दसूहा के गांव मद्दीपुर के रहने वाले थे और दोनों ने कर्ज व नए काले कानूनों से परेशान होकर आत्महत्या की है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के दोनों ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिस में लिखा था कि कैप्टन सरकार ने कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन वो नहीं हुआ और अब मोदी सरकार ने तीन काले कानून लाकर किसानी को बर्बाद कर दिया है जिससे दुखी हम होकर ये कदम उठाने जा रहे हैं। वहीं इस घटना के सारे इलाके में मातम पसर गया है।  दोनों बाप-बेटा दसूहा के गांव मद्दीपुर के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Previous articleपंजाब का बजट पेश होगा 8 मार्च को
Next articleकैप्टन द्वारा वादे पूरे नहीं करने से किसान हताश, परेशान और मजबूरी में आत्महत्या करने को मजबूर : सुखबीर