Home All News नए कृषि कानूनों व कर्ज माफ न करने से परेशान किसान पिता-पुत्र... All News नए कृषि कानूनों व कर्ज माफ न करने से परेशान किसान पिता-पुत्र ने की खुदकुशी दसूहा में By Rajdaar Times - February 20, 2021 130 0 FacebookTwitterWhatsAppCopy URL दसूहा (राजदार टाइम्स): दसूहा में आज नए कृषि कानूनों व कर्ज से परेशान किसान पिता-पुत्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार ये दोनों किसान पिता-पुत्र दसूहा के गांव मद्दीपुर के रहने वाले थे और दोनों ने कर्ज व नए काले कानूनों से परेशान होकर आत्महत्या की है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के दोनों ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिस में लिखा था कि कैप्टन सरकार ने कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन वो नहीं हुआ और अब मोदी सरकार ने तीन काले कानून लाकर किसानी को बर्बाद कर दिया है जिससे दुखी हम होकर ये कदम उठाने जा रहे हैं। वहीं इस घटना के सारे इलाके में मातम पसर गया है। दोनों बाप-बेटा दसूहा के गांव मद्दीपुर के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। Post Views: 143 RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR रघुनाथ राणा को लड्डू खिलाते हुए कैप्टन रविंद्र शर्मा, कैप्टन ओंकार सिंह ਗੁੜ ਨੂੰ ਨਸ਼ਟ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਜਿਲਾ ਸਿਹਤ ਅਫਸਰ ਡਾ.ਲਖਵੀਰ ਤੋ ਹੋਰ संकुल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठकों का हुआ भव्य आयोजन