कहा, किसानों को पराली का खेतों में ही प्रबंधन करने का दिया जाएगा संदेश
होशियारपुर, : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह रंधावा ने पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सहयोग से चलाई जाने जागरुकता वैन को आज हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह प्रचार वैन जिले के अलग-अलग ब्लाकों में घूम कर जहां जहां किसानों को धान की पराली न जलाने का संदेश देगी, वहीं पराली का खेतों में ही प्रबंधन करने के बारे में जागरुक भी करेगी। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने व जमीन की उपजाऊ शक्ति बरकरार रखने के लिए धान की पराली को आग न लगाई जाए। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) ने कहा कि वैन के माध्यम से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व कृषि विभाग की टीमों की ओर से गांव स्तर पर किसानों को पराली न जलाने व इसका खेत में ही उचित प्रबंधन संबंधी जानकारी देगी। इस मौके पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के इंजीनियर शिव कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार, जिला पंचायत व विकास अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, इंजीनियर दीपक चड्डा, इंजीनियर चरणजीत राय, मनिंदरजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

Previous articleकृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कोआप्रेटिव सचिवों को धान की पराली प्रबंध संबंधी दिया गया प्रशिक्षण
Next articleमुल्तानी के फिर से प्रभारी की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर