भंगाला,26 दिसंबर(राजदार टाइम्स): सीनियर सकैंडरी स्कूल गांव संघो कतराला में पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना के तहत 76 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। जिसमें विशेष रूप से शामिल हुई विधायिका श्रीमती इंदु बाला ने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा के लिए स्मार्ट फोन स्कूल के छात्रों के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है। उनकी पढ़ाई में कोई मुश्किल न आए इसलिए पंजाब सरकार के वादे अनुसार बच्चों को स्मार्टफोन बांटे जा रहे है। इस अवसर पर सेवा सिंह, वकील सभ्या साँच, प्रेम कुमार ब्लॉक समिति सदस्य, ब्लाक समिति सदस्य डॉ.सरवन कुमार, सरपंच राम दास, सरपंच विश्वामित्र, सरपंच वर्षा, सदस्य राम सरूप, सुरिंदर सिंह, परदीप सिंह, राजिंदर कौर, सुकर्मा देवी, स्कूल की प्रिंसिपल सुरिंदर कौर आदि भी मौजूद थीं।