कोविड-19 संबंधी जिले के 2,06,485 लोगों की डोर टू डोर की जा चुकी है स्क्रीनिंग
-स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे जिले में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सावधानियां अपनाने के प्रति किया गया जागरुक
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच के चलते पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत होशियारपुर में घर-घर जागरुकता फैलाई गई। इसी के अंतर्गत स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से आज लोगों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सावधानियां अपनाने के लिए जागरुक भी किया गया। कोविड के संदिग्ध मरीजों की जांच करने से लेकर उनको होम क्वारंटीन संबंधी लगभग सारी जरुरी कार्रवाई विभाग की ओर से की जा रही है। विभाग की ओर से जागरुकता की कमान संभालते हुए लोगों को सामाजिक दूरी बरकरार रखने के अलावा मास्क व बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियां अपनाने के लिए गांव निवासियों को प्रेरित किया गया हैं। इसके अलावा जागरुकता पैंफलेट भी वितरित किए गए। जिलाधीश श्रीमती अपनीत रियात ने प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन फतेह के अंतर्गत कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बेहतरीन प्रयास किया है। इस समय जिले में 52 रैपिड रिस्पांस टीमें तैनात है और डो टू डोर अभी तक 2 लाख 6 हजार 485 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कोरोना पर फतेह अमल के साथ ही पाई जा सकती है, इस लिए मिशन फतेह के अंतर्गत सामाजिक दूरी, मास्क, हाथ धोने जैसी सावधानियों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाना समय की मुख्य जरुरत है। श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि गत दिनों महिला व बाल विकास विभाग के अलावा अलग-अलग विभागों की ओर से प्रशंसनीय कार्य करते हुए एक बड़े स्तर पर जागरुकता अभियान शुरु किया गया था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से कोवा एप पर मिशन फतेह योद्धाओं की अंको के आधार पर चुनाव किया जाना है, इस लिए मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए कोवा एप डाउनलोड किया जाए। चुने गए मिशन फतेह योद्धाओं को स्पैशल टी शर्ट, मुख्य मंत्री के हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट सौंपे जाएंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक की तरह ही घर से बाहर निकला जाए। मिशन फतेह के अंतर्गत जिला निवासियों की एकजुटता के कारण पैदा हुई जन लहर के चलते जल्द कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली जाएगी।