डोगरा पैरामैडिक़ल में मनाया गया डाकटर दिवस
नंगल बिहालां/होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डोगरा पैरामैडिक़ल होशियारपुर में डाकटर दिवस पर मनाया गया। करवाए गए एक सक्षिप्त कार्यक्रम में डोगरा पैरामैडिक़ल के चेयरमैन डॉ.आर डोगरा विशेष रूप से उपस्थित हुए। चेयरमैन डॉ.आर डोगरा ने विशेष रूप से ओपीड़ी के प्रभारी डॉ.दिलजीत ठाकुर को सम्मानित करते हुए कहा कि इस विश्व महामारी कोविड-19 के चलते सबी लोग खासकर डाकटर अपनी जान की परवाह किए बिना मानव जाती की सेवा करते रहे हैं और भविष्य में भी जब तक जान है करते रहेंगे। डोगरा पैरामैडिकल के डायरैक्टर मुकेश डोगरा, सचिव डॉ.स्वतंत्र कौर ने भी अपने विचार पेश किए तथा डाकटर दिवस की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस संसार में लोग डाकटरों को भगवान के बाद दूसरा भगवान समझते हैं। इस लिए हम सभी का कत्र्वय और भी बन जाता है कि हम लोग मरीज की सेवा करें तथा उसे शुभइच्छा दें तांकि वह शीघ्र अति शीघ्र ठीक हो कर अपने घर जा सके। इस समय पर डोगरा पैरामैडिकल का स्टाफ भी उपस्थित थे।