डोगरा पैरामैडिक़ल में मनाया गया डाकटर दिवस
नंगल बिहालां/होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डोगरा पैरामैडिक़ल होशियारपुर में डाकटर दिवस पर मनाया गया। करवाए गए एक सक्षिप्त कार्यक्रम में डोगरा पैरामैडिक़ल के चेयरमैन डॉ.आर डोगरा विशेष रूप से उपस्थित हुए। चेयरमैन डॉ.आर डोगरा ने विशेष रूप से ओपीड़ी के प्रभारी डॉ.दिलजीत ठाकुर को सम्मानित करते हुए कहा कि इस विश्व महामारी कोविड-19 के चलते सबी लोग खासकर डाकटर अपनी जान की परवाह किए बिना मानव जाती की सेवा करते रहे हैं और भविष्य में भी जब तक जान है करते रहेंगे। डोगरा पैरामैडिकल के डायरैक्टर मुकेश डोगरा, सचिव डॉ.स्वतंत्र कौर ने भी अपने विचार पेश किए तथा डाकटर दिवस की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस संसार में लोग डाकटरों को भगवान के बाद दूसरा भगवान समझते हैं। इस लिए हम सभी का कत्र्वय और भी बन जाता है कि हम लोग मरीज की सेवा करें तथा उसे शुभइच्छा दें तांकि वह शीघ्र अति शीघ्र ठीक हो कर अपने घर जा सके। इस समय पर डोगरा पैरामैडिकल का स्टाफ भी उपस्थित थे।

Previous articleमिशन फतेह योद्धा बनने के लिए डाउनलोड करें कोवा एप: अपनीत रियात -आंगनवाड़ी वर्करों ने 1,09,444 घरों का दौरा कर कोविड-19 के प्रति किया जागरुक -महिला व बाल विकास विभाग निभा रहा अहम भूमिका
Next articleसरकार किसानों और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध : श्रीमति इंदु बाला -क्षेत्र में चार नए बिजली फीडरों का उद्घाटन