होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने गांव जेजों में मोदी नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा शुरू  की गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने के लिए इन योजनाओं की लोगों जानकारी दी। खन्ना ने जन जागरण अभियान के तहत लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों संबंधी पंफलेट बांटते हुए कहा कि आज केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ देश के हर नागरिक तक पहुंच रहा है। खन्ना ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग को लाभान्वित किया है। देश के हर पहलू पर मोदी सरकार ने गंभीरता से विचार कर देश को हर पहलू में आगे बढ़ाया है। बात चाहे देश की प्रगति की हो या देश की आन बान और शान की, मोदी सरकार ने सदैव देश को बढ़त दिलाई है। देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के लिए मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने ने कहा कि मोदी सरकराने ने सिटिजन अमैंडमैंट एक्ट पास कर जम्मू-कश्मीर में बहुत देर से रह रहे विस्थापितों के माथे से रिफ्यूजी शब्द का टैग हटाकर उन्हें सम्मान के साथ जीने अवसर दिया है। कोरोना महामारी के चलते मोदी सरकार ने पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष का मुंह खोल दिया है। कोरोना संकट में जहां पूरा विश्व जूझ रहा है। वहीं मोदी सरकार की बेहतर नीति के चलते मोदी पूरे विश्व में कोरोना योद्दा को रूप में उभरे हैं। खन्ना ने कहा कि बाहरी ताकतों को मोदी सरकार ने देश में घुसपैठ करने पर करारा जवाब देते हुए भारत की शान को बरकरार रखा है। गांव जेजों दोआबा में घर-घर जाकर लोगों को उनके लिए बनाई गई जन योजनाओं की जानकारी दी। आज देश के हर नागरिक तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंच रहा है। गांव से लेकर बड़े नगरों में रहने वाला नागरिक अपने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपने हकों को सुरक्षित समज रहा है तथा इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहा है। 
Attachments area

Previous articleकोवा एप डाउनलोड कर बने मिशन फतेह के योद्धा: जिलाधीश अपनीत रियात जिले में अब तक 7074 व्यक्ति कर रहे हैं कोवा एप का प्रयोग मिशन फतेह योद्धा मुकाबले में अब तक जिले ने 6 सिल्वर व 11 ब्रांज मैडल जीते
Next articleमिशन फतेह योद्धा बनने के लिए डाउनलोड करें कोवा एप: अपनीत रियात -आंगनवाड़ी वर्करों ने 1,09,444 घरों का दौरा कर कोविड-19 के प्रति किया जागरुक -महिला व बाल विकास विभाग निभा रहा अहम भूमिका