जम्मू,(राजदार टाइम्स): जम्मू-कश्मीर में ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा की सभी लंबित परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। कोविड महामारी के कारण छात्रों की सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर, जम्मू-कश्मीर में ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा सहित सभी लंबित परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। जम्मू-कश्मीर के एलजी एलजी मनोज सिन्हा के कार्यालय द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। कहा कि जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबोस) द्वारा मूल्यांकन की योजना के साथ परिणाम प्रकाशित करने की विस्तृत प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी। गौर हो कि इससे पहले तक 11वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबोस) ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया था। परीक्षा होगी या छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा, इसको लेकर बोर्ड की ओर से कुछ नहीं कहा गया था। इससे विद्यार्थियों में संशय बना हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ स्कूलों में अगले सत्र के लिए 12वीं की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है।

Previous articleजिले में कोविड के मामलों में आ रही है कमी, लोग सावधानियां अपनाए रखें : अपनीत रियात
Next articleजिला ने किसानों को धान की सीधी बिजाई के लिए आगे आने का किया आह्वान