लेह(लद्दाख),(राजदार टाइम्स): पिछले समय से चल रहे भारत-चीन तनाव के चलते आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अचानक लेह पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत व सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद हैं। मोदी ने इस दौरान सैनिकों से मुलाकात की और सेना की तैयारियों का जायजा भी लिया। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी गलवन घाटी में चीनी सैनिकों को खदेडऩे वाले बहादुर सैनिकों से भी मुलाकात कर सकते हैं। गौर हो कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह-सुबह नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे। उन्होंने सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बातचीत की। सिन्धु नदी के तट पर 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह बेहद कठिन क्षेत्रों में से एक है। दरअसल, इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन बाद में उनका दौरा टल गया। जिसके बाद सीडीएस रावत अकेले लेह के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने अचानक लेह पहुंचकर सबसे चौंका दिया है। 15 जून को दोनों सेनाओं के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद भी वार्ता का दौरा जारी है। भारत व चीन के बीच जारी सैन्य तनाव को खत्म करने के लिए अभी तक तीन बार सैन्य स्तर पर और तीन बार कूटनीतिक स्तर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका। दोनो तरफ से भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की जा रही है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास एलएसी पर अपने 20 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है। इसको देखते हुए भारत ने भी अपनी दो डिवीजनों को तैनात कर दिया है। बता दें कि इस क्षेत्र में वास्तविक सीमा रेखा पर भारत व चीन के बीच करीब सात हफ्तों से तनाव जारी है। दोनों देशों के बीच स्थिति 15 जून को इतनी बिगड़ गई थी कि गलवन घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के भी 40 से अधिक सौनिक मारे गए थे। सेना प्रमुख नरवाने इससे पहले 23 व 24 जून को लद्दाख का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थीं और पूर्वी लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा भी किया था।

Previous articleपंजाब : तबादले 3 IAS/PCS अधिकारियों के, जालंधर के DC घनश्याम बने जंग-ऐ-आज़ादी के CEO, Attachments area
Next articleस्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय : अपनीत रियात