जंगी लाल महाजन/अजय कौशल सेठू -कहा, गांवों के विकास के लिए दिए 9 करोड़ 90 लाख रूपए आऐ जनवरी से ले कर अभी तक, तीसरी किश्त आने वाली है 15 जुलाई तक -कांग्रेसी नेता भ्रामक प्रचार करने से करें गुरेज

मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार गांवों ेक विकास के लिए सीधे पैसे सरपंचों के खाते में डाल रही है। तांकि सरपंचों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत ना आ सके और गांवों का चहुँ मुँखी विकास हो सके। यह शब्द विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां के भाजपा हलका प्रभारी जंगी लाल महाजन तथा भाजपा जिला महासचिव व ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन अजय कौशल सेठू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पंजाब के सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पार्टी के नेता लोगों को गुमराह कर यह सिद्ध करने में लगे हैं कि गंावों के सरपंचों को विकास के लिए पैसे पंजाब सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां के सभी गांवों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में निष्पक्ष और उदार रही है, जबकि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने इसे कैप्टन सरकार की उपलब्धि के रूप में बताते हुए भ्रामिक प्रचार किया है। केंद्र की भाजपा सरकार ने गांवों की आबादी के हिसाब से पंचायतों के खातों में सीधे विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है तथा जनवरी 2020 से ले कर अभी तक मुकेरियां निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों को दो किश्तों में लगभग 9 करोड़ 90 लाख रुपये प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह वित्तीय सहायता बिना किसी पक्षपात के प्रदान की जा रही है और केंद्र सरकार जल्द ही गांवों के विकास कार्यों के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये की अगली किश्त 15 जुलाई तक वित्तीय सहायता जारी करने वाली है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार गांवों में विकास का दावा तो कर रही है। जबकि केंद्र सरकार गांवों के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। केंद्र सरकार गाँवों के विकास के लिए पैसा लगा रही है, जबकि कांग्रेसी नेता यह दावा कर रहे हैं कि यह पैसा कांग्रेस ने दिया है। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं से भ्रामक प्रचार से गुरेज करने की अपील की। उन्होंने गांवों के सरपंचों से गांवों के समग्र विकास के लिए केंद्र से गांवों के विकास कार्यों के दी वित्तीय सहायता का उचित तरीके से उपयोग करने की भी अपील की। 

Previous articleएसपीएन कॉलेज ऑन लाइन शिक्षा के लिए पूरी तरह तैयार-
Next articleकोवा एप डाउनलोड कर बने मिशन फतेह के योद्धा: जिलाधीश अपनीत रियात जिले में अब तक 7074 व्यक्ति कर रहे हैं कोवा एप का प्रयोग मिशन फतेह योद्धा मुकाबले में अब तक जिले ने 6 सिल्वर व 11 ब्रांज मैडल जीते