मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय ने एक बड़ी पहल करते हुए अगले शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने हेतु विश्व प्रसिद्ध गूगल द्वारा जारी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जी सूट के साथ व्यवस्था स्थापित की है। इस प्रोग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर प्लेटफार्म के माध्यम से मौजूदा कोरोना वायरस के चलते घर बैठे ही स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। कोरोना महामारी के चलते जहां पूरा विश्व तथा समूचा देश नई चुनौतियों से रूबरू है। वहीं एसपीएन कॉलेज भी बदलते हालात के अनुसार अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा व डाक्टर समीर महाजन ने कहा कि एसपीएन कॉलेज कोविड-19 में पैदा हुए नाजुक हालात के कारण सरकार द्वारा किये गए लाकडाउन के दिन से ही  विद्यार्थियों को घर बैठे ऑनलाइन स्टडी करवा रहा है और अगले शिक्षण सत्र में भी इसी व्यवस्था को कायम किये हुए है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की निर्विघ्न पढ़ाई जारी रखने के लिए गूगल कंपनी के साथ संपर्क किया गया है तथा बहुत ही किफायती दरों पर कंपनी से प्रयोग में लाने के लिए मान्यता हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को नई व्यवस्था से जोडऩे व प्रशिक्षित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी साधनों को प्रयोग करते हुए कॉलेज के समूह स्टाफ ने कमर कस ली है जोकि बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत ही सुरक्षित जरिया है। इस दौरान विद्यार्थियों की वार्षिक पढ़ाई को बिना किसी तरह की रूकावट के चलते जारी रखने के लिए कॉलेज प्रबंधन समिति ने प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में किये गए लाकडाउन से लेकर अब तक विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ अध्यापकों के लिए भी वेबिनार, वर्कशॉप आदि करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के भयानक प्रकोप के चलते भी कॉलेज की इन गतिविधियों में कोई रुकावट नहीं आई है और इसके लाभदायक परिणाम सामने आए हैं। इसके साथ घर बैठे कई ऐसे साधनों का इस्तेमाल करके छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों की सेहत का ख्याल रखते हुए उनको घर बैठे ही इसके माध्यम से असाइनमेंट, नोट्स मुहैया करवाये जा रहे हैं। इसमें विद्यार्थी के मूल्यांकन के लिए  मल्टीपल टेस्ट की भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा जी सूट के अलग-अलग मॉड्यूल को ऑपरेट और विद्यार्थियों के साथ संपर्क बनाने व उनका रिस्पांस लेने के लिए कॉलेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा कॉलेज के समूह स्टॉफ की 10 दिवसीय वर्कशाप भी करवाई गयी जोकि 30 जून को मुकम्मल हो गयी है। विद्यार्थियों को शिक्षा देने की इस नई तकनीक और  ढांचे को अपनाने तथा चलाने के लिए कॉलेज के समूह अध्यापकों ने दिलचस्पी लेकर कार्यशाला को सफल स्थापित किया है तथा अब कॉलेज के अलग-अलग विभागों के अध्यापकों को छोटे-छोटे ग्रुपों में विस्तार के साथ हर प्रकार की तकनीकी जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि अध्यापक अपने विद्यार्थियों के साथ हर तरह की जानकारी का आदान प्रदान कर सके तथा विद्यार्थियों का दैनिक मूल्यांकन आदि लगा सके। प्रिं.डॉ.समीर ने यह भी अवगत करवाया कि कॉलेज के बी.ए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए प्रथम, तृतीय और पाँचवे सेमैस्टर और पीजी तीसरे सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं 15 जूलाई से शुरू करने जा रहा है।