पंजाब से सुखबीर संधू तथा केरल से ज्ञानेश होंगे नए चुनाव आयुक्त

दिल्ली,(राजदार टाइम्स): आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए चुनाव आयुक्त की नियुक्तियों को मंजूरी दी गई। जिनमे पंजाब से सुखबीर संधू तथा केरल के ज्ञानेश कुमार देश के दो नए चुनाव आयुक्त होंगे। बैठक में इन दोनों नामों पर सहमति बन गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इन नामों की जानकारी दी है। याद रहे कि चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयुक्त का एक और पद खाली हो गया था, जबकि एक स्थान पहले से ही खाली था। अनूप चंद्र पांडे की 14 फरवरी को सेवानिवृत्ति और आठ मार्च को अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे से रिक्तियां पैदा हुईं। अरुण गोयल का इस्तीफा नौ मार्च को अधिसूचित किया गया था। रिक्तियों के कारण निर्वाचन आयोग में अभी केवल मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार हैं।