नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) की पीयर टीम द्वारा केएमएस कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट का किया निरीक्षण : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर

दसूहा,(राजदार टाइम्स): नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) बैंगलोर की पीयर टीम द्वारा बीते दिनों बीबी अमर कौर जी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट का निरीक्षण किया गया। NAAC पीयर टीम के चेयरपर्सन डॉ.रोड्डा सयाना, पूर्व वाइस चांसलर काकतीय यूनिवर्सिटी, मेंबर कोऑर्डिनेटर डॉ.एम थंगराज, प्रोफेसर मदुराई कामराज यूनिवर्सिटी और मेंबर डॉ.पंकज नाटू, प्रिंसीपल ठाकुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज एंड रिसर्च द्वारा कॉलेज के दस्तावेजों के अलावा फैकल्टी से बातचीत, पुराने पास हुए विद्यार्थियों से बातचीत, होनहार विद्यार्थियों और उनके माता पिता से बातचीत, प्लेसमेंट सैल, के.एम.एस ईको सिस्टम,पाठ्यचर्या संबंधी पहलू, शिक्षण-अधिगम एवं मूल्यांकन अनुसंधान, नवाचार और विस्तार, बुनियादी ढाँचा और सीखने के संसाधन, छात्र समर्थन और प्रगति, शासन, नेतृत्व और प्रबंधन, संस्थागत मूल्य और सर्वोत्तम प्रथाएँ, जल छाजन और कॉलेज कैंपस की साफ सफाई का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। श्रीमती मंजुला सैनी फैशन डिजाइनिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा मेहमानों के लिए पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में फैशन शो और गिद्दा पेश किया गया। NAAC पीयर टीम के चेयरपर्सन डॉ.रोड्डा सयाना, पूर्व वाइस चांसलर काकतीय यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फैशन डिजाइनिंग विभाग के विद्यार्थियों के अपनी ड्रेसेज खुद बनाए जाने पर प्रशंसा की और गिद्धे को भी काफी पसंद किया। उनके लिए दोपहर के खाने के दौरान पंजाब के पकवान जैसे कि खीर, जलेबी, मक्की की रोटी और साग, और आलू के परांठे खाने में पेश किए गए। उनको अंत में विद्यार्थियों द्वारा श्री स्वर्ण मंदिर अमृतसर का मॉडल समृति चिन्ह के रूप में और पंजाबी संस्कृति की मशहूर फुलकारी भेंट की गई। इस अवसर पर चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, ट्रस्टी रिटायर्ड सतीश कालिया, सीनियर सिटीजन डॉ.दिलबाग सिंह हुंदल, कर्नल जोगिंदर लाल शर्मा, गुरप्रीत सिंह सी.ई.ओ ऑटोमोबाइल्स होशियारपुर, बी.एस ग्रेवाल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ए.बी शुगर मिल रंधावा, गुरमीत सिंह बिंब निट फैब लुधियाना, एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार के अलावा कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Previous articleभ्रष्टाचार की जुगलबंदी को सफल नहीं होने देगी पंजाब की जनता : खन्ना
Next article90 प्रतिशत मुँह के कैंसर का मुख्य कारण तम्बाकू सेवन : डॉ. नवनीत कौर